सोमवार, 19 जुलाई 2010

श्रद्धांजलि -1

हमसे बिछुड़े हुए आपको हुआ है केवल साल ।
पर इस साल के इक इक दिन में कई सदियों का हाल ,
रोज सुबह आती थी यादों का संदेशा लेकर ,
शाम ढले वापिस जाती थी एक दिलासा देकर ,
विधि का लिखा मिटा नहीं सकता कोई माई का लाल ।हमसे ..
आप अभी आने वाले हैं फिर भी सबको लगता ,
जैसे दी आवाज आपने भाव ह्रदय में जगता ,
काश कि यह सब सच हो जाता ,मिथ्या पिछला साल । हमसे...
गुमसुम गुमसुम सी शा - शा हरदम ही रहती थी ,
बेजुबान मासूम जानवर मन ही मन रोती थी ,
' मम्मी ,कहाँ गए हैं बाबा ? ' कहकर बची सोती थी ,
बच्चों के कैसे समझाता क्रूर काल की चाल । हमसे ...
चित्र आपका सम्मुख रख कर मां घंटों बातें कहती थी ,
पथराई आँखों से अविरल गंगा -जमुना बहती थी ,
सबने देखा है मां के अश्कों को होते लाल । हमसे ...
कभी -कभी रोते -रोते दिल पत्थर हो जाता था ,
और कभी पत्थर दिल आंसू बहकर बह जाता था ,
पहले कभी नहीं देखा था दुःख इतना विकराल । हमसे ...
इसी बीच होली आई पर रंग सभी फीके थे ,
भैया डोज पर इन्तजार में बहिनों के टीके थे ,
सबके चेहरों पर ईश्वर ने कैसा रंगा गुलाल । हमसे ...
जगमग -जगमग आई दीवाली ढेरों खुशियाँ लेकर ,
घोर अंधेरों में डूबा था पर बाबा अपना ये घर ,
जलते आंसू के दीपक थे सजे थे गम के थाल .हमसे ...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें