गुरुवार, 22 जुलाई 2010

अपने पास रखो

सब पर अपना प्यार लुटा दो नफरत अपने पास रखो ।
फिर कोई कच्छ ना चाहेगा इतना भर विश्वास रखो ।
अपने खाबों की दुनिया में खुदको बस खुश रहने दो ,
उन्हें जमीं पर रह लेने दो तुम सारा आकाश रखो ।
हर पत्थर के आगे झुकना होती नहीं इबादत है ,
जो मिलना है वही मिलेगा कितने भी उपवास रखो ।
गुजरा हुआ भुलाना दिल से इंसानों की फितरत है ,
जिसे भुला ना पाए कोई ऐसा इक इतिहास रखो ।
माना दुनिया से सच्चाई हर पल उठती जाती है ,
फिर भी सच तो सच ही होगा इस सच पर विश्वास रखो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें