बुधवार, 7 जुलाई 2010

मुस्कराना चाहिए

मुस्कराने के लिए भी मुस्कराना चाहिए ।
ये हकीकत है हंसी को इक बहाना चाहिए ।
कोई रूठा है तो रूठा ही रहेगा कब तलक ,
सोचता है वो उसे आकर मनाना चाहिए ।
यूँ किसी के द्वार तक खुशियाँ नहीं आती कभी ,
पर ख़ुशी के वास्ते खुशियाँ मनाना चाहिए ।
प्यार हो जाने से माना प्यार करना है कठिन ,
पर किसी से प्यार करना भी तो आना चाहिए ।
प्यार शर्तों पर किया जाता नहीं कहते सभी ,
पर इसे भी शर्त की तरह निभाना चाहिए ।
दुश्मनी करना मुहब्बत में यक़ीनन है फिजूल ,
दुश्मनी भी हो तो होना दोस्ताना चाहिए .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें